स्कूटर सवार 17 वर्षीय किशोर की एक्सिडेंट में मौत

देहरादून(आरएनएस)। प्रेमनगर में बुधवार देर रात स्कूटर सवार 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। वह अपनी बहन को स्कूटर से प्रेमनगर वापस छोड़कर वापस बसंत विहार स्थित अपने घर जा रहा था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। एसओ प्रेमनगर गिरीश नेगी ने बताया कि बुधवार देर रात कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली। बताया गया कि बुलबुल चौक प्रेमनगर के पास स्कूटर सवार लड़के का एक्सिडेंट हुआ है। वहां से उसे प्रेमनगर स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अस्पताल पहुंची तो वह किशोर को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान वंश शर्मा उम्र 17 वर्ष पुत्र श्रीगणेश शर्मा निवासी उत्तम ऑटो केयर, बसंत विहार के रूप में हुई। जानकारी करने पर पुलिस को पता लगा कि बुधवार रात वह घर से अपनी बहन को प्रेमनगर छोड़ने आया था। वहां से स्कूटर से वापस जाते वक्त वह हादसे का शिकार हुआ। मौके से गुजर रहे लोगों ने उसे वाहन के टक्कर मारकर फरार होने की बात कही। पुलिस उक्त वाहन की तलाश शुरू कर दी है। एसओ गिरीश नेगी ने मृतक के परिजनों ने तहरीर लेकर हादसे में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।