स्कूलों की छुट्टी के समय जाम पर प्रधानाचार्यों को नोटिस

देहरादून। शहर में स्कूलों की छुट्टी के समय जाम का कारण बनने वाले आठ बॉटलनेक प्वाइंट पुलिस ने चिन्हित किए हैं। सभी प्वाइंट ऐसे हैं जहां स्कूलों की छुट्टी के दौरान परिजनों के वाहन अंदर नहीं जाने दिए जाते हैं। इन स्कूलों को ट्रैफिक पुलिस ने नोटिस देकर एक सप्ताह में सुधार की चेतावनी दी है। पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोंडे ने बताया कि शहर के बीच स्थित कई स्कूलों में छुट्टी के वक्त बच्चों को लेने के लिए आने वाले वाहन अंदर नहीं जाने दिए जाते हैं। इसमें आठ प्वाइंट चिन्हित किए गए हैं। इनमें ईसी रोड पर हिलग्रेंज स्कूल, राजपुर रोड पर सेंट जोजफ्स एकेडमी, शिमला बाईपास चौक स्थित सेंट ज्यूड स्कूल, कर्जन रोड क्षेत्र के स्कूल समेत कुछ अन्य स्थान शामिल हैं। उन्होंने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर सभी स्कूलों को पहले ही वाहन पार्किंग की समस्या में सहयोग देने की अपील की गई। इसके बावजूद छुट्टी के बावजूद कई स्कूलों में परिजनों के वाहन अंदर नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे आठ स्कूल चिन्हित कर उनके संचालक या प्रधानाचार्यों को नोटिस दिया गया। नोटिस में एक सप्ताह की चेतावनी स्कूल की पार्किंग खोलने को दी गई है। इसके बाद इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उधर, एसएसपी ने लोगों ने अपील की कि परिजन स्कूल पार्किंग या निर्धारित पार्किंग में ही अपने वाहन पार्क करें।

error: Share this page as it is...!!!!