
देहरादून(आरएनएस)। द हैरिटेज स्कूल न्यू कैंट रोड में सोमवार को स्कूल उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के जूनियर एवं सीनियर के छात्रों ने खूब धमाल मचाया।कार्यक्रम में खेलों व खाद्य सामग्री के स्टॉल लगाए गए। जिसमें लक्की डिप, फीड ल क्लाउन, हूपला, डिप द क्वॉइन खेलों से बच्चों ने जमकर आनंद लिया। उत्सव सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक चला। इस दौरान जैम सेशन मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा और बच्चों को जैम सेशन काफी पसंद आया। क्योंकि पढ़ाई से हटकर वे अपने पसंदीदा गानों में जमकर थिरके और सभी को मंत्रमुग्ध भी किया। इस दौरान स्कूल परिसर में अलग ही माहौल दिखाई दिया और जिसमें सभी बच्चो बड़े ही उत्साहित नजर आ रहे थे। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी एवं प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी, सारिका जैन, निवेदिता ढौढियाल सहित शिक्षक शिक्षिकायें एवं छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।





