स्कूल के रास्ते पर दीवार बनाने के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन

चमोली। घिंघराण इंटर कालेज के पहुंच मार्ग पर एक व्यक्ति ने दीवार बना दी। रास्ता खोलने की मांग को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे छात्रों ने कहा जब से विद्यालय की स्थापना हुई है, तब से विद्यालय को आने जाने वाला मार्ग यही है। कतिपय विद्यालय के पहुंच मार्ग पर अतिक्रमण कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से अतिक्रमण हटाने की मांग की। इधर, गोविंद सिंह रौतेला पर अतिक्रमण करने का आरोप है। उनका कहना है कि वर्ष 1988 से पूर्व जब विद्यालय भवन का निर्माण किया जा रहा था उस समय विद्यालय तक सामान ले जाने के लिए ट्रक को आने-जाने के लिए ठेकेदार के अनुरोध पर रास्ता दिया गया था लेकिन लबें समय तक बाहर नौकरी करने के बाद जब अपने गांव लौटे तो उन्हें जो रास्ता दिया उस पर दीवार लगा दी है। वह भी इसलिए की उनके भवन को बरसात के पानी के खतरा उत्पन्न हो रहा है। उसके बचाव के लिए दीवार दी गई है। यदि विद्यालय प्रशासन बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था करता है तो वह फिर से उस दीवार को हटा देंगे।
वहीं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य आरएस फरस्वाण का कहना है कि यदि विद्यालय को आने वाले रास्ते की जमीन गोविंद सिंह रौतेला की है तो इस मार्ग को दो बार विधायक निधि से बनाया गया है। उस पर क्यों आपत्ति दर्ज नहीं की गई। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी, एसडीएम, सेक्टर मजिस्टेट समेत अपने विभागीय उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा है लेकिन कोई कार्रवाई अमल में वर्तमान तक नहीं लायी गई है।


Exit mobile version