स्कूल गई छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

हरिद्वार(आरएनएस)। स्कूल पढ़ने जाने के लिए घर से निकली कनखल निवासी एक छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस ने छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। कनखल निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत देकर बताया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री मंगलवार को सुबह सात बजे स्कूली गई थी, लेकिन फिर इसके बाद वह लौटकर नहीं आई। सभी जगहों पर उसकी तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इंस्पेक्टर भावना कैंथोला ने बताया कि छात्रा की तलाश की जा रही है।