एससी एसटी आयोग के आदेश पर कनखल थाने में दर्ज किया गया मुकदमा

हरिद्वार(आरएनएस)। भाजपा में कई पदों पर रह चुके जगजीवनराम और उसके भाई व अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज कराए गए जमीन की धोखाधड़ी, अपहरण के मामले में नया मोड़ आ गया है। जगजीवन राम की भाई की पत्नी ने दिल्ली एससी-एसटी आयोग के आदेश पर कनखल थाने में दंपति सहित चार लोगों के खिलाफ साजिश के तहत झूठा मुकदमा दर्ज कराने एवं अन्य मामलों में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जगजीवन राम के भाई की पत्नी राधा ने नई दिल्ली एससी एसटी आयोग में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके जेठ जगजीवन राम की जमीन खरीदने के बारे में पवन कुमार अग्रवाल, उसकी पत्नी चारु अग्रवाल निवासी पेटल पुड सोसायटी निकट जुर्स कंट्री बहादराबाद रोड ज्वालापुर से मुलाकात हुई थी। दोनों ने सम्पत्ति में पैसा लगाने और काम में साझेदारी करने की बात कही। साझेदारी अनुबन्ध जेठ और उसके पति रोहित कुमार, जेठानी अनीता, जेठ के पुत्र हर्ष कुमार, चारु अग्रवाल और पवन अग्रवाल के बीच हुआ।