सवारी ट्रेनों की नियमित चेकिंग करने के निर्देश

रुड़की(आरएनएस)। डीएसपी जीआरपी स्वप्निल मुयाल ने लक्सर जीआरपी थाने का त्रैमासिक निरीक्षण किया। पुलिसकर्मियों की सलामी लेने के बाद उन्होंने सलामी देने वाले कर्मियों का टर्न आउट चेक किया। इसके बाद उन्होंने शस्त्रों की साफ सफाई, कार्यालय के सरकारी दस्तावेजों का रखरखाव देखा, और संतुष्टि जताई। थाना परिसर और सरकारी मेस भी साफ सुथरे मिले, फिर भी उन्होंने मेस को और हाईजीनिक रखने के निर्देश दिए। साथ ही स्टेशन पर रुकने वाली प्रत्येक ट्रेन के भीतर नियमित चेकिंग की हिदायत भी दी। अंत में उन्होंने सीएलजी सदस्यों व वेंडरों की बैठक भी ली। निरीक्षण के दौरान एसओ संजय शर्मा, एसआई प्रीती कर्णवाल व रचना देवरानी, जयपाल सैनी व हरीश बिजल्वाण मौजूद थे।