सवा लाख की स्मैक के साथ ढाबा संचालक गिरफ्तार
नई टिहरी। टिहरी पुलिस ने लगभग सवा लाख की स्मैक के साथ चंबा थाने के तहत बादशाही थौल में स्थानीय ढाबा संचालक को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की है। एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने यह जानकारी पत्रकारों को देते हुए बताया कि टिहरी पुलिस सीएम धामी के 2025 तक प्रदेश को नशामुक्त करने के अभियान को लेकर नशे के कारोबारियों के खिलाफ तेजी से कार्यवाही कर रही है। एसएसपी ने बताया कि स्थानीय ढाबा संचालक के खिलाफ लंबे समय से स्मैक बेचने व इस्तेमाल करने की शिकायत आ रही थी, लेकिन बरामदगी नहीं हो पा रही थी। पुलिस लगातार आरोपी पर नजर बनाये हुए थी। पकड़े गये स्मैक यूजर्स ने भी ढाबा संचालक से स्मैक लेने की बात कही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी शुक्रवार को स्मैक सप्लाई करने वाला है। जिसके के लिए पुलिस ने टीमों गठन किया। टीमों ने आरोपी गणेश चमोली पुत्र लाखीराम निवासी सेमलता रानीचौरी थाना चंबा को सवा लाख रुपये की चरस के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि लाकडाउन के दौरान उसे स्मैक लेने की आदत पड़ी और उसके बाद स्मैक बेचने भी लगा। एसएसपी ने कहा कि आरोपी के स्मैक सप्लायरों से कनेक्शनों की भी जांच की जा रही है, जल्दी ही उनकी भी धरपकड़ की जायेगी। आरोपी को पकड़ने में एसआई लखपत बुटोला, एसआई योगेश पांडे, महेश, आशीष व विकास की भूमिका अहम रही।