07/08/2020
आत्महत्या की कोशिश कर रही विवाहित को बचाया
रुद्रपुर। जलाशय में डूबकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रही महिला को जल पुलिस ने बाल-बाल बचा लिया। क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली विवाहित बाओली साहिब के समीप आत्महत्या की नीयत से डूबने को जलाशय में चली गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद जल पुलिस के जवान रोहित चौधरी, बोविंदर कुमार, नवनीत कुमार, हेमचंद प्रकाश आर्य मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पानी में डूब रही महिला को बाहर निकाला । उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इसके बाद परिजन महिला को घर ले गए। पुलिस ने बताया कि महिला का उसके पति से झगड़ा हुआ था। इससे नाराज होकर महिला घर में बिना बताए चली गई थी।