सत्यापन अभियान के तहत पुलिस ने वसूला 1.40 लाख का जुर्माना

नई टिहरी। शासन व पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर शुरू किये गये 10 दिवसीय सत्यापन अभियान के तहत टिहरी पुलिस ने तीन दिनों में 892 कर सत्यापन कर अब तक एक लाख चालीस हजार का जुर्माना वसूला है। लापरवाही मकान मालिकों से जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की गई है। पुलिस की मीडीया सेल ने जानकारी देते हुये बताया की पुलिस मुख्यालय के साथ ही एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर सत्यापन के अभियान सफलता से चलाया जा रहा है। तीन दिनों के भीतर सत्यापन की कार्यवाही करते हुये 892 लोगों का सत्यापन टिहरी पुलिस कर चुकी है। जिसके तहत थाना चंबा पुलिस ने 9 दुकान व मकान मालिकों का सत्यापन कर लापरवाही बरतने पर 90 हजार का जुर्माना वसूला, थाना घनसाली ने 4 लापरवाह मकान मालिकों से ₹ 40 हजार व थाना मुनिकीरेती पुलिस ने 1 मकान मालिक से सत्यापन में लापरवाही बरतने पर 10 हजार का जुर्माना वसूला है। इस तरह टिहरी पुलिस ने सत्यापन में बरती जा रही लापरवाही पर सख्ताई दिखाते हुये जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की है।