01/05/2023
कैबिनेट मंत्री महाराज 06 मई को पहुंचेंगे अल्मोड़ा

अल्मोड़ा। लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, लघुसिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण,संस्कृति, जलागम प्रबन्धन एवं भारत-नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजनायें मंत्री सतपाल महाराज इस जनपद के भ्रमण पर आ रहे हैं यह जानकारी प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने दी। उन्होंने बताया कि मंत्री 06 मई को 02:30 बजे बागेश्वर से प्रस्थान कर 05:00 बजे अल्मोड़ा पहुॅचकर रात्रि विश्राम सर्किट हाउस अल्मोड़ा में करेंगे। 07 मई को प्रातः 10ः30 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। 11:00 बजे विकास भवन में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण करेंगे तथा 11:30 बजे जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 02:30 बजे अल्मोड़ा से नैनीताल के लिए प्रस्थान करेंगे।