ससुराल पहुंचे नाराज दामाद ने की फायरिंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ऋषिकेश। श्यामपुर क्षेत्र में दिनदहाड़े गोली चलने की सनसनीखेज वारदात से पूरा क्षेत्र दहल गया। इस मामले में पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल, पुलिस युवक से पूछताछ करने में जुटी है। युवक पर हवा में फायरिंग करने का आरोप है.जानकारी के मुताबिक, श्यामपुर निवासी लक्ष्मी शाह का अपने पति अजय शाह से तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा था। ऐसे में बुधवार की दोपहर पत्नी को मायके लेने पहुंचा पति किसी बात पर नाराज हो गया। आरोप है कि इस बीच दामाद ने इस बीच हवा में फायरिंग कर दी। इस बीच गोली चलने की आवाज से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।
वहीं, फायरिंग की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश मय फोर्स मौके पर पहुंचे। लक्ष्मी शाह ने बताया कि उनका उनके पति के साथ विवाद चल रहा है। ऐसे में आज उनका पति अजय शाह अपने बेटे आरव से मिलने आया था। अजय शाह अपने साथ एक तमंचा लाया था। ऐसे में उन्हें डराने के लिए उसने हवा में दो फायर किए, जिसके बाद वह कमरे में छिप गया। ऐसे में पुलिस टीम ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। जिसके बाद उसकी तलाशी लेने पर पुलिस टीम को एक देसी तमंचा और दो खोखे कारतूस बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।