04/09/2020
सरयू में डूबे मजदूर की खोज को रेस्क्यू जारी

सरयू नदी में डूबे मजदूर का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। विकास खंड बाराकोट में बौतड़ी घाट के पास चम्पावत पुलिस प्रशासन की टीम लगातार रेस्क्यू में जुटी हुईं हैं। गुरुवार सुबह दीवान सिंह सामंत (48) पुत्र मोहन सिंह सामंत निवासी मौकोट-बंगा बाराकोट घाट के पास सरयू नदी में नहाते वक्त डूब गया था। एसओ मनीष खत्री ने बताया कि घटना स्थल पर पुलिस टीम ने खोजबीन का कार्य शुरू कर दिया था। शुक्रवार को एसआई देवेन्द्र मेहता के नेतृत्व में टीम ने रेस्क्यू अभियान जारी रखा है। एसओ ने बताया कि डूबे हुए की खोजबीन जारी है।