सार्वजनिक स्थल पर नशा कर रहे लोगों को पुलिस ने पकड़ा, वाहन सीज
रुडकी। सार्वजनिक स्थल पर शराब पी रहे आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। साथ ही पुलिस ने सात वाहनों को भी मोटर अधिनियम के अंतर्गत सीज किया है। सभी आरोपियों को पुलिस अधिनियम के तहत चालान कर छोड़ दिया गया। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में कांवड़ पटरी मार्ग पर शराब की दुकान है। दुकान के पास ही एक कैंटीन संचालित होती है। कुछ लोग सडक़ पर खड़े होकर शराब पी रहे थे। साथ ही वहां पर हुड़दंग भी मचा रहे थे। उधर से गुजर रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला ने जब यह नजारा देखा तो कोतवाली पुलिस को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। जिसके बाद इंस्पेक्टर मंगलौर यशपाल सिंह बिष्ट, एसएसआई देवेंद्र सिंह रावत व अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने पाया कि करीब आधा दर्जन लोग सडक़ पर ही शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे हैं। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। पुलिस कार्रवाई होते देख कुछ आरोपित मौके से भाग खड़े हुए जिनके वाहनों को पुलिस ने कब्जे में लेकर उन्हें सीज कर दिया है। पकड़े गए आरोपियों को कोतवाली लाया गया जहां पर उन्हें पुलिस अधिनियम के अंतर्गत जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया।