08/06/2024
सर्वदलीय संघर्ष समिति का धरना 11 से पुनः होगा शुरू

अल्मोड़ा। सर्वदलीय संघर्ष समिति अल्मोड़ा के संयोजक निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने एक बयान जारी कर बताया है कि संघर्ष समिति के बैनर तले विकास प्राधिकरण को समाप्त करने तक चलाया जा रहा धरना प्रदर्शन कार्यक्रम लोकसभा चुनाव को लेकर जारी आचार संहिता लागू होने से स्थगित किया गया था। आचार संहिता समाप्त होने पर पुनः धरना प्रदर्शन मांग पूरी होने तक इसे चालू किया जा रहा है। पूर्व की भांति से प्रत्येक मंगलवार को दोपहर बारह बजे से दो बजे तक गांधी पार्क, चौघानपाटा अल्मोड़ा में आगामी 11 जून से किया जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से धरना प्रदर्शन में प्रतिभाग करने की अपील की है।