सर्राफा की दुकान में कूमल लगाने के आरोप में चार किशोर दबोचे

काशीपुर(आरएनएस)। तहसील मोड पर ज्वैलर्स की दुकान में कूमल लगाकर चोरी करने का प्रयास करने के आरोप में पुलिस ने चार किशोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की वारदात में प्रयुक्त औजार भी बरामद किए हैं। 10 जनवरी, 2025 को सुभाषनगर कॉलोनी निवासी शैलेन्द्र वर्मा पुत्र गुलाब राम वर्मा की श्रीनाथ ज्वैलर्स की दुकान में शटर काटकर चोरी का प्रयास हुआ था। तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बुधवार को चार किशोरों को सत्यम पैलेस के पास खड़कपुर देवीपुरा को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लोहे का घन, दो छेनी, तीन सरिया के टुकड़े, एक लोहे का पाना बरामद किया है। कोतवाल विक्रम राठौड़ ने बताया कि चारों आरोपी नाबालिग हैं और यहीं फैक्ट्री या दिहाड़ी मजदूरी करते थे। आरोपियों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।