05/09/2020
ठगी का नया तरीका: सरकारी योजना के नाम पर 39 हजार का चूना लगाया

हल्द्वानी। मोहल्ला भरतपुरी निवासी महिला ने एक अन्य महिला पर उसके खाते से 39 हजार रुपये निकालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच के बाद शनिवार आरोपी महिला पर मुकदमा दर्ज कर लिया। शुक्रवार भरतपुरी निवासी भावना शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुरुवार टेड़ा रोड निवासी कुसुमलता नाम की आशा कार्यकत्री उसके घर पहुंची। उसने पीडि़त से कहा कि तुम्हारी छोटी बहन के बेटे के जन्म पर सरकारी योजना के तहत खाते में छह हजार रुपये आने है। आशा ने पीडि़त से देहरादून कार्यालय के एक नंबर पर बात करने को कहा। बात के दौरान फोन पर बात कर रहे व्यक्ति ने पीडि़त से ओटीपी मांगा। ओटीपी बताते ही पीडि़त के खाते से 39 हजार रुपये कट गए। एसएसआई जयपाल चौहान ने बताया कि पीडि़त की तहरीर पर कुसुमलता नाम की महिला पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।