07/04/2025
सरकारी स्कूलों में एडमिशन लेने वाले छात्रों का होगा स्वागत

देहरादून(आरएनएस)। सरकारी स्कूलों में एडमिशन लेने वाले नए छात्रों का समारोह आयोजित कर स्वागत किया जाएगा। प्रदेश के सभी सरकारी और अशासकीय स्कूलों में 21 अप्रैल को छात्रों और उनके अभिभावकों के स्वागत में स्वागतोत्सव मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए के लिए महानिदेशक-शिक्षा झरना कमठान ने ब्लॉकवार 95 नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए। महानिदेशक ने खुद को भी इस अभियान से जोड़ते हुए नरेंद्रनगर ब्लॉक के नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी ली हैं। सोमवार को महानिदेशक ने बताया कि सभी नेाडल अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियां करने के निर्देश दे दिए गए हैं। स्कूलों में बेहतर शैक्षिक प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को इस दिन सम्माानित भी किया जाएगा। नोडल अधिकारी भी अब ब्लॉक के एक स्कूल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे।