सरकारी स्कूलों में गृह परीक्षाएं 23 नवंबर से, कल से बंटेंगे पेपर

देहरादून। सरकारी स्कूलों में नौवीं से 12वीं तक की गृह परिक्षाएं 23 नवंबर से होंगी। इसके लिए स्कूलों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। शनिवार से स्कूलों को परीक्षा के प्रश्नपत्र और कापियां बांटी जाएंगी।
हर ब्लाक के एक स्कूल में सेंटर बनाया गया है। जहां सभी स्कूलों के प्रिंसिपलों को जाकर प्रश्नपत्र और कापियां लेनी होंगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. मुकुल कुमार सती ने बताया कि जिले में ब्लाक वार प्रश्नपत्र बांटे जा रहे हैं, जो 23 से पहले सभी स्कूलों को दे दिए जाएंगे। परीक्षाएं दो पालियों में होगी, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। इसके अलावा सभी स्कूलों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रिंसिपल एसोसिएशन के अध्यक्ष राम बाबू विमल ने बताया कि परीक्षा की सारी तैयारियां स्कूलों ने कर ली है।