11/11/2021
सरकारी स्कूलों में गृह परीक्षाएं 23 से, शेड्यूल जारी

देहरादून। सरकारी स्कूलों में कक्षा छह से बारहवीं तक की गृह परीक्षाएं 23 नवंबर से शुरू होंगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी की ओर से इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी वाईएस चौधरी ने बताया कि कोरोना के बाद स्कूल सामान्य तरह से खुल गए हैं। ऐसे में परीक्षाएं भी सामान्य तौर पर होंगी। इसके लिए सभी स्कूलों को निर्देश दे दिए गए हैं। परीक्षाएं 23 से शुरू होंगी और 3 दिसंबर तक चलेगी। 20 नवंबर को सभी स्कूलों को प्रश्नपत्र और कापियां दे दी जाएंगी। सभी स्कूलों ने परीक्षा की तैयारी भी कर ली है।