पुरानी पेंशन योजना लागू करें सरकार: नैथाणी

देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने काम की बात के तहत कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना के बदले पुरानी पेंशन योजना लागू करें सरकार विषय पर अपनी बात रखी। पूर्व मंत्री ने कहा कि तंत्र को चलाने के लिए प्राचीन काल से ही कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जो सरकार कर्मचारियों और जनता का हित नहीं देख सकती वह सरकार फेल मानी जाती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा थोपी गई नई पेंशन योजना शेयर बाजार पर आधारित है। कर्मचारियों के वेतन का पैसा शेयर बाजार में लगाना कहां का न्याय है। शेयर मार्केट अधिकतर नीचे रहता है जिससे कर्मचारियों का पैसा निश्चित रूप से डूबेगा जबकि पुरानी पेंशन योजना कर्मचारियों के हितों के लिए एक सुरक्षित योजना बनाई गई थी। पूर्व मंत्री ने कहा कि नई पेंशन योजना में कर्मियों को हर 10 वर्ष पश्चात वेतन आयोग का लाभ भी प्राप्त नहीं होगा जो कि न्याय संगत नहीं है। उन पर हर छ माह बाद मिलने वाला महंगाई भत्ता भी लागू नहीं होगा। अगर कर्मचारी को सेवा काल के दौरान पैसे की आवश्यकता पड़े तो उनके लिया जीपीएफ की सुविधा भी नहीं है। ना ही सेवा के दौरान मृत्यु होने पर फैमिली पेंशन का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन योजना में रिटायरमेंट के बाद मेडिकल फैसिलिटी उपलब्ध थी जबकि नई पेंशन योजना में रिटायरमेंट के बाद मेडिकल फैसलिटी तक का कोई प्रावधान नहीं है। नैथानी ने कहा कि कर्मचारियों में पेंशन के लिए अनिश्चितता की स्थिति उत्पन्न करना बहुत बड़ा दुर्भाग्य का विषय है। उन्होंने केंद एक राज्य सरकार से मांग की कि नई पेंशन योजना के इस काले कानून को तुरंत समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू कर देनी चाहिए इसी में कर्मचारियों का हित है।


Exit mobile version