12/10/2021
सरकारी राशन नहीं मिलने से देवाल के लोग परेशान
चमोली। पिछले दो माह से राशन डीलरों की हड़ताल के चलते देवाल क्षेत्र में लोगों को सरकारी राशन नहीं मिल रहा है। गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले और अन्तोदय कार्डधारकों को बाजार से महंगा राशन खरीदना पड़ रहा है। लोगों ने मांग की है कि सरकार राशन डीलरों की मांग मानकर राशन उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। क्षेत्र के ग्राम प्रधान मनोज कुमार, जीवन मिश्र, मनोज कुमार, यशोदा देवी ने कहा कि गांव में कितने ऐसे परिवार हैं, जो पूरी तरह से सरकारी राशन पर निर्भर रहते हैं। पिछले दो माह से राशन डीलर हड़ताल पर चल रहे हैं। जिस कारण गरीब लोगों को चावल गेहूं चीनी नहीं मिल पा रही है कई ऐसे परिवार है जिनके सामने परिवार के भरणपोषण के लिए संकट बना है। ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार से डीलरों की मांग पर सकारात्मक निर्णय ले कर समस्या का समाधान करने की मांग उठाई है।