सरकारी नौकरी के नाम पर दो भाइयों से दो लाख ठगे

रुड़की(आरएनएस)। सरकारी नौकरी के नाम पर दो भाइयों से दो लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। उप निरीक्षक सूरत शर्मा को मामले की जांच सौंप गई है। रुड़की कोतवाली को नारसन कला निवासी मुकेश कुमार ने तहरीर देकर बताया कि भाई सूरज मल और उसकी सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा राज सिंह ड्राइवर जिला अधिकारी कार्यालय जनपद हरिद्वार हाल तहसील कंपाउंड रुड़की ने दिया था। दोनों भाइयों की नौकरी के लिए दस लाख रुपये की डिमांड की गई थी। जिसके बाद दोनों भाइयों ने अपने शैक्षिक दस्तावेज व करीब दो लाख रुपये राज सिंह ड्राइवर को दिए थे। जिसके बाद राज सिंह ड्राइवर ने 18 नवंबर 2022 को रुपए और शैक्षिक दस्तावेज ले लिए थे। कहा था कि जल्दी दोनों भाइयों की सरकारी नौकरी लग जाएगी। लेकिन कुछ समय बाद घर पर एक डाक के माध्यम से नियुक्ति पत्र आने पर उनकी जांच कराई तो वह फर्जी निकले थे। इसके बाद मामला दोनों पक्षों के जिम्मेदार लोगों तक पहुंचा और उन्होंने मार्च 2024 को तहसील परिसर में कुछ लोगों की बैठक भी बुलाई थी। जहां राज सिंह ने कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद वह उनके पैसे वापस कर देगा। आरोप है कि पैसे लेकर सरकारी नौकरी के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र घर भेजे गए थे। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि राज सिंह स्थाई पता जिला अधिकारी कार्यालय जिला हरिद्वार और वर्तमान पता तहसील परिसर रुड़की के खिलाफ धोखाधड़ी समेत धन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version