15 दिन के लिए टली सरकारी डॉक्टरों की प्रस्तावित हड़ताल

देहरादून। प्रदेश के सरकारी डॉक्टरों की शुक्रवार से प्रस्तावित हड़ताल टल गई है। स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार की ओर से मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई के आश्वासन के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल 15 दिन के लिए टालने का फैसला लिया है। प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज वर्मा ने बताया कि बुधवार को संघ के शीर्ष पदाधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। विदित है कि सरकारी डॉक्टरों ने अपनी विभिन्न मांगों पर कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताते हुए चार अक्तूबर से हड़ताल का ऐलान किया था। मंगलवार को सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार ने डॉक्टरों की आठ में से नौ मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया था। जिस पर बुधवार को डॉक्टरों ने बैठक कर हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया है। मनोज वर्मा ने बताया कि डॉक्टर फिलहाल काली फीती बांधीकर सांकेतिक आंदोलन जारी रखेंगे और 18 अक्तूबर को फिर बैठक होगी जिसमें मांगों पर हुई कार्रवाई के आधार पर हड़ताल को लेकर फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने कुछ मांगों पर कार्रवाई के लिए कुछ वक्त मांगा था। ऐसे में फिलहाल 15 दिन का समय देने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान संघ के महासचिव डॉ रमेश कुंवर भी मौजूद रहे।