सरकारी डॉक्टर गुरुवार से ओपीडी बहिष्कार करेंगे

देहरादून। चमोली के घाट में डॉक्टर से मारपीट से गुस्साए सरकारी डॉक्टरों ने 13 जुलाई से ओपीडी बहिष्कार की चेतावनी दी है। डॉक्टरों ने कहा कि इस तरह की मारपीट किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संघ के अध्यक्ष डा. मनोज वर्मा की अध्यक्षता में कोरोनेशन अस्पताल में बैठक हुई। इस दौरान डॉक्टरों ने मारपीट की घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन को डॉक्टरों की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने होंगे। उन्होंने कहा कि यदि मारपीट के दोषियों पर गुरुवार तक कार्रवाई नहीं होती तो सभी सरकारी डॉक्टर सुबह नौ बजे से अपने- अपने अस्पतालों में प्रदर्शन शुरू ओपीडी का बहिष्कार किया जाएगा। वर्मा ने कहा कि जब तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता तब तक डॉक्टर ओपीडी बहिष्कार करेंगे। डॉक्टर के साथ इस तरह सरेआम मारपीट की घटना से अन्य डॉक्टरों में आक्रोश है और इससे सभी में असुरक्षा की भावना घर कर रही है।
इस दौरान पीएमएचएस की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को ज्ञापन भेजकर दोषियों के खिलाफ जल्द कड़ी कार्रवाई की मांग भी की गई है। बैठक में डॉ संदीप सिंह, डॉ एसडी सकलानी, डॉ वीएस चौहान, डॉ नीलांक्षा राय, डॉ परमार्थ जोशी, डॉ संजीव कटारिया, डॉ मेघना असवाल, डॉ नरेश गुप्ता, डॉ पंकज कोहली, डॉ खेमराज सौन, डॉ अनुज गुप्ता, डॉ प्रवीण पंवार और डॉ मुकेश पांडे आदि मौजूद रहे।