सरकारी भर्तियों में पारदर्शिता के लिए पूर्व सीएम को सौंपा ज्ञापन

देहरादून। भर्ती घपलों के खिलाफ बेरोजगार युवाओं की मांगों पर समर्थन जुटाने के लिए अधिवक्ता पंकज क्षेत्री के नेतृत्व में युवाओं का प्रतिनिधिमंडल पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी से मिला। युवाओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने, पेपर लीक मामलों की सीबीआई जांच कराने और सरकारी भर्तियों में पारदर्शिता सुनिश्चित कराने के लिए पूर्व सीएम को ज्ञापन सौंपा गया। अधिवक्ता पंकज क्षेत्री ने बताया कि नकल विरोधी अध्यादेश भी युवाओं की मुहिम का नतीजा है, लेकिन अभी उसमें कई खामियां हैं, जिन्हें दूर किया जाना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में अनिल नेगी, सचिन खन्ना, हिमांशी चौहन, प्रवीण शाह, आशीष शाह, शिवम थपलियाल आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर पंकज क्षेत्री ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को शहीद स्मारक पर वह दो दिवसीय सत्याग्रह उपवास करेंगे। उन्होंने हैशटैग एम्पलाईमेंट फास्ट के तहत प्रदेश के युवाओं से उपवास करने की अपील की है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version