सरकार की कथनी और करनी में दिख रहा फर्क: संजीव चौधरी

व्यापारियों के हितों का ध्यान रखे सरकार

हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने प्रैस क्लब में आयोजित प्रैस वार्ता करते हुए कहा कि एक मुख्यमंत्री घोषणा कर रहे हैं कि कुंभ में यात्री बेरोकटोक आ सकते हैं। लेकिन दूसरी ओर एसओपी लागू की जा रही है। ऐसे मे सरकार की कथनी और करनी मे फ र्क साफ दिखाई दे रहा है। बैरिकेटिंग कर शहर के आम नागरिकों व व्यापारियों को दुकानो पर जाने से रोका जा रहा है। चौधरी ने कहा कि प्रशासन के साथ बैठक मे तय होता है कि दुकानें बंद नहीं होगी। लेकिन महाशिवरात्रि स्नान पर रात मे 3 बजे हर की पैड़ी व सुभाष घाट पर जबरन दुकानें बंद कराई गई और व्यापारियों के साथ दुव्र्यवहार किया गया। चौधरी ने कहा कि सरकार, मेला प्रशासन और व्यापारी के ताल मेल से ही कुम्भ सकुशल संपन होगा। नए मुख्यमंत्री से व्यापारियों को उम्मीद है कि वे व्यापारियों के हितों का भी ख्याल रखेंगे। उन्होंने राज्य सरकार से आगामी कुम्भ स्नान के लिए कोरोना रिपोर्ट की बाध्यता समाप्त करने, स्नान के दिन रेल व बसों का संचालन करने व यात्रियों को रात्रि में रुकने देने की मांग करते हुए कहा कि कुम्भ स्नान के दिन स्थानीय लोगों का भी ध्यान रखा जाए। व्यापारियों को दुकानों पर जाने दिया जाए। इसके लिए बैरिकेड पर स्थानीय पुलिस को तैनात किया जाए। चौधरी ने कहा कि राज्य के नए मुख्यमंत्री को यह ध्यान रखे कि गंगा के साथ जिसने भी खिलवाड़ किया है। उसका परिणाम हमेशा खराब ही रहा है। आर्थिक संकट का सामना कर रहे हरिद्वार के व्यापारियों के लिए कुंभ अन्तिम आशा है। कुम्भ सफल ना हुआ तो व्यापारी बर्बाद हो जाएगा। इसलिए कुंभ को भव्य और दिव्य तरीके से आयोजित किया जाए। व्यापारियों को नए मुख्यमंत्री से काफी उम्मीदें है। कुम्भ की सफलता के लिए व्यापारी सरकार के साथ हैं। बार बार मांग करने के बावजूद सरकार की ओर से व्यापारियों अब तक कोई आर्थिक सहायता नहीं दी गयी है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को तत्काल व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज घोषित करें। प्रैसवार्ता के दौरान अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुधीश श्रोत्रिए ,जिला महामंत्री तेजप्रकाश साहू, महानगर अध्यक्ष मयंकमूर्ति भट्ट, महानगर कार्यवाहक अध्यक्ष प्रवीण शर्मा व महानगर महामंत्री सुमित अरोरा मौजूद रहे।