सरस्वती विहार अजबपुर खुर्द में हाट बाजार लगाने का विरोध
देहरादून(आरएनएस)। सरस्वती विहार अजबपुर खुर्द कालोनी के लोगों ने क्षेत्र में हाट बाजार लगाने का विरोध किया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन, नगर निगम से कार्रवाई करने की मांग उठाई है।शनिवार दोपहर सामान से भरी कुछ गाड़ियां खाली प्लॉट में पहुंची तो स्थानीय लोगों ने मौके पर आकर विरोध जताया। सरस्वती विहार विकास समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट, सचिव गजेंद्र भंडारी ने कहा कि कालोनी के आसपास कई दुकानें हैं। इसलिए हाट लगाने की जरूरत नहीं है। नगर निगम के अधिकारियों ने बिना अनुमति हाट बाजार लगवाने पर प्लॉट मालिक गणेश बड़थ्वाल और हाट लगाने वाले चित्रेश गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान सोहन सिंह रौतेला, आशीष गुसाईं, नवनीत काला, सुबोध मैठानी, हिमांशु राणा, एमपी रतूड़ी, रामेश्वरी देवी, सरिता मिश्रा, मुकेश रावत, नरेंद्र सिंह नेगी, उर्मिला रावत, दिगपाल सिंह, विक्रम सिंह भंडारी, निशांत रावत, मंगल सिंह नेगी, मुन्नी बिष्ट, सुरेश चंद्र, कुलानंद पोखरियाल, मोहित भट्ट आदि मौजूद थे।