सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाने को चलाएं अभियान

देहरादून(आरएनएस)।  जिलाधिकारी सोनिका ने अफसरों को सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण की कई शिकायतें मिली। जिस पर उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में डीएम के सामने कुल 84 शिकायतें मिलीं। खासतौर अतिक्रमण और जमीनों से जुड़े विवाद की तमाम शिकायतें मिली हैं। साथ ही जौलीग्रांट में सील भूमि पर निर्माण होने, ननूरखेड़ा में सफाई न होने के साथ ही चकराता में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़क मानक अनुरूप न होने की शिकायत लोगों ने की। डीएम ने सभी उपजिलाधिकारियों के साथ ही नगर निगम और नगर निकाय के अधिकारियों से सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाने को कहा। उन्होंने जौलीग्रांट में सील जमीन पर निर्माण के मामले में एसडीएम डोईवाला और एमडीडीए को कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने डेंगू और मानसून को देखते हुए नालों की सफाई पर भी रिपोर्ट मांगी। डीएम सोनिका ने कहा कि पेयजल शिकायतों को लेकर तीन कंट्रोल रूम संचालित किए जा रहे हैं। इनमें आ रही शिकायतों की लगातार निगरानी की जा रही है।
जनसुनवाई में अपर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, एडीएम वित्त रामजी शरण शर्मा, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार, एसडीएम सदर हरगिरी, एसडीएम मुख्यालय शालिनी नेगी, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी विद्याधर कापड़ी, अधिशासी अभियंता ऊर्जा निगम राकेश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!