सर पर वार कर बाइक सवार दो युवकों ने मोबाइल फोन लूटा

हरिद्वार। धनोरी रोड पथरी रोह पुल पर पैदल चल रहे एक कर्मचारी के सर पर वार कर बाइक सवार दो युवकों ने मोबाइल फोन लूट लिया। पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक सवारों को बहादराबाद से गिरफ्तार कर लिया। कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने रात में ही दोनों खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना शुक्रवार रात की है। वही पुलिस पूर्व में लुटे गए मोबाइल फोन की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। उधर पुलिस मुकदमा दर्ज करने की बात कबूल रही है। लेकिन बाइक सवारों की गिरफ्तारी से इनकार कर रही है। साहिब अख्तर पुत्र सलीम निवासी बिजनौर हाल दौलतपुर बेगमपुर की फैक्ट्री से ड्यूटी कर रात में पैदल घर लौट रहा था। जैसे ही वह पथरी रोह पुल पर चढऩे लगा। पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने सिर में डंडा मारकर मोबाइल लूट लिया। और धनोरी की तरफ भाग निकले। पीडि़त ने काफी दूर तक उसका पीछा किया लेकिन वह नहीं मिले। पुलिस के मुताबिक मोबाइल लूटने वाले दोनों युवक दौलतपुर से बहादराबाद की ओर निकले। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस ने बाइक सवारों को पकडऩे के लिए बहादराबाद में चेकिंग अभियान चलाया। रात को ही दोनों आरोपी युवकों को पकड़ लिया गया। रात दो बजे शिकायतकर्ता को थाने बुलाकर शिनाख्त के बाद दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। बहादराबाद बाजार चौकी प्रभारी रणजीत सिंह तोमर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। और जांच की जा रही है।