साप्ताहिक बंदी में शराब की दुकानें भी बंद करने की मांग

देहरादून। दून महानगर व्यापार प्रकोष्ठ के व्यापारी सप्ताहिक बंदी के लिए के लिए तैयार है, लेकिन सप्ताहिक बंदी में पलटन बाजार, डिस्पेंसरी रोड, मोती बाजार, हनुमान चौक बाजारों में पुलिस प्रशासन की ओर से सप्ताहिक बंदी पर सख्ती की जाती है, अन्य क्षेत्रों में कोई सख्ती नहीं होती है। दून महानगर व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा ने मांग की है कि अगर सप्ताहिक बंदी की जाती है तो सभी प्रकार की शराब की दुकाने भी बंद होनी चाहिए। सभी प्रकार के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पूर्ण रुप से बंद होने चाहिए। उन्होंने कहा कि डीएम डॉ. आशीष श्रीवास्तव व डीआइजी अरुण मोहन जोशी सप्ताहिक बंदी में पूर्ण देहरादून बंद के आदेश दें। सिर्फ पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, दवाइयों की दुकानें पूरे दिन खुली रहें। दूध की डेरी व सब्जी की दुकानें सुबह 10:00 बजे तक खोली जाए। सप्ताहिक बंदी पूर्ण रूप से की जाए। अगर कोरोना खत्म हो जाता है या कम हो जाता है यह फैसला स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि सप्ताहिक बंदी से सिर्फ छोटे दुकानदारों को ही नुकसान नहीं होना चाहिए। क्योंकि छोटे दुकानदार पहले ही अपने व्यापार में नुकसान उठा चुके हैं। गौरतलब है कि बीते सोमवार को साप्ताहिक बंदी को प्रभावी रूप से लागू कराने के लिए जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारियों, उपजिलाधिकारियों आदि के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए तहसीलवार पहले से लागू साप्ताहिक बंदी पर प्रभावी कार्रवाई करनी जरूरी है। ताकि उस दिन संबंधित नगर निकायों के माध्यम से सैनिटाइजेशन कराया जा सके। इसके साथ ही शारीरिक दूरी का पालन करने, अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के प्रति जागरूक किया जाए।


Exit mobile version