साप्ताहिक बंदी के चलते बाजार में पसरा सन्नाटा
अल्मोड़ा। इन दिनों नगर क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते लोगों ने एक बार फिर बाजार में आवाजाही कम कर दी है। लोग जरूरी सामान खरीदने ही बाजार पहुंच रहे हैं। एक और कोरोना और दूसरी और रविवार को साप्ताहिक बंदी के चलते बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान बहुत कम संख्या में लोग बाजार में खरीदारी को पहुंचे। वहीं बहुत की कम संख्या में भी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोले। फल सब्जी और जरूरी सामान के अतिरिक्त अधिकांश दुकानें बंद रही। इसके साथ ही पितृ पक्ष के चलते भी आमतौर पर व्यस्त रहने वाली बाजार में खरीदार कम संख्या में पहुंच रहे हैं। नगर के चौक बाजार, लाला बाजार, लोहा शेर, कचहरी बाजारी में खरीदारों की हल्की भीड़ देखने को मिली। जबकि खजांची बाजार, गंगोला मोहल्ला, जौहरी बाजार, पल्टन बाजार, थाना बाजार में सुनसानी रही। बाजार पहुंचे लोगों ने जरूरी सामान सहित अन्य चीजों की खरीदारी की।