चलती ट्रेन से गिरकर 19 वर्षीय युवक की मौत

रुड़की। संतुलन बिगड़ने से सुपरफास्ट में सवार यात्री हादसे का शिकार हो गया। सूचना पर जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर यात्री के शव को कब्जे में लिया। तक परिजनों से संपर्क के प्रयास जारी थे। जितेंद्र (19) निवासी बरखेरवा पोस्ट मसीत बघौली हरदोई उत्तर प्रदेश रविवार की सुबह लुधियाना से ट्रेन में सवार हुआ था। 6:30 बजे के आसपास सुपरफास्ट ट्रेन लंढौरा के पास पहुंची। जितेंद्र गेट के पास आकर खड़ा हो गया। इस बीच संतुलन बिगड़ने से जितेंद्र चलती ट्रेन से गिरकर हादसे का शिकार हो गया। हादसा होता देख यात्रियों की चीख-पुकार निकल गई। सूचना मिलने पर जीआरपी घटनास्थल पर पहुंची। लंढौरा रेलवे स्टेशन के पास से जितेंद्र के क्षत-विक्षत शव को जीआरपी ने कब्जे में लिया। लक्सर जीआरपी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि लंढौरा के पास से यूपी के यात्री का शव बरामद किया है। संतुलन बिगड़ने से यात्री चलती ट्रेन से गिर गया था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। तलाशी में पर्स, आधार कार्ड, ट्रेन टिकट और विजिटिंग कार्ड जेब से मिला है।

error: Share this page as it is...!!!!