सन्निर्माण बोर्ड घोटाले की जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश करे सरकार

नैनीताल। हाईकोर्ट ने भवन एवं अन्य सन्निर्माण कल्याण बोर्ड उत्तराखंड में हुए भ्रष्टाचार के मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने सरकार से पूछा कि मामले में अब तक जांच पूरी हुई या नहीं। यदि जांच पूरी हो गई है तो उसकी रिपोर्ट शुक्रवार को ही कोर्ट में पेश करें। मामले की सुनवाई वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ में हुई। मामले में गुरुवार को सन्निर्माण कल्याण बोर्ड के चेयरमैन शमशेर सिंह सत्याल ने खुद को भी पक्षकार बनाए जाने को प्रार्थना पत्र दिया। इस मामले में काशीपुर निवासी खुर्शीद अहमद ने जनहित याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता का कहना है कि वर्ष 2020 में भवन एवं सन्निर्माण कल्याण बोर्ड ने श्रमिकों को टूल किट, सिलाई मशीनें एवं साइकिलें देने के लिए विभिन्न समाचार पत्रों में विज्ञापन दिया था। लेकिन इनकी खरीद में बोर्ड के अधिकारियों द्वारा वित्तीय अनियमिताएं बरती गईं। जब इसकी शिकायत प्रशासन व राज्यपाल से की गई तो अक्तूबर 2020 में बोर्ड को भंग कर दिया गया। बोर्ड का नया चेयरमैन शमशेर सिंह सत्याल को नियुक्त किया गया। जब इस मामले की जांच चेयरमैन ने कराई तो घोटाले की पुष्टि हुई।