अमेरिका के वरिष्ठ वैज्ञानिक संजय उप्रेती ने ‘इनसाइड द कंप्यूटर’ विषय पर दिया व्याख्यान, अल्मोड़ा के शिक्षक-विद्यार्थी हुए लाभान्वित

अल्मोड़ा। अमेरिका के वरिष्ठ वैज्ञानिक व आईबीएम कंपनी में डिज़ाइन इंजीनियर संजय उप्रेती विद्यार्थियों व शिक्षकों को कोरोना महामारी के दौरान गूगल मीट एप से विज्ञान के विभिन्न विषयों पर व्याख्यान देते आ रहे हैं। उनके द्वारा ‘इनसाइड द कंप्यूटर’ विषय पर एक बहुत ही रोचक व्याख्यान दिया गया जिसमें उन्होंने कंप्यूटर के विभिन्न भागों तथा कंप्यूटर के अंदर लगे विभिन्न सर्किट, ट्रांजिस्टर, मेमोरी तथा कंप्यूटरों के प्रकार जैसे सुपर कंप्यूटर, क्वांटम कंप्यूटर आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला। गूगल मीट कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतिभागियों ने उनसे कंप्यूटर से संबंधित कई प्रश्न पूछे जिनका उनके द्वारा उत्तर दिया गया। राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग में रसायन विज्ञान प्रवक्ता व अटल टिंकरिंग लैब इंचार्ज डॉ कपिल नयाल ने उनसे विभिन्न देशों में कंप्यूटर की स्पीड एवं पुराने कंप्यूटर्स का किस तरह से प्रयोग किया जाए विषय पर प्रश्न पूछा। प्रधानाचार्य उमेश पांडे द्वारा विभिन्न प्रकार के सर्वर से संबंधित प्रश्न पूछे। शिक्षक विनय साह द्वारा भी प्रश्न पूछे गए। कार्यक्रम में कार्यक्रम के संयोजक उमेश पांडे, डॉ कपिल नयाल, विनय साह, सीमा अरोड़ा, कमलेश जोशी एवं राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग व रा0उ0मा0 विद्यालय पौधार के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने भी प्रतिभाग किया। कई बच्चों के द्वारा भी कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न पूछे गए। ज्ञात हो कि संजय उप्रेती वर्ष में दो बार राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग अल्मोड़ा की अटल टिंकरिंग लैब में भी व्याख्यान देते हैं तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, रोबोटिक्स, मशीन लर्निंग आदि नवीनतम विषयों पर हैंडस ऑन के माध्यम से विद्यार्थियों को समझाते हैं। वे रा0उ0मा0वि0 पौधार में भी व्याख्यान देते हैं। उनके द्वारा इससे पूर्व ‘इनसाइड द एटम’ विषय पर व्याख्यान दिया गया।


Exit mobile version