सेनेटरी इंस्पेक्टर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

विकासनगर। छावनी परिषद चकराता में तैनात सेनेटरी इंस्पेक्टर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। तैंतीस घंटे के बाद भी सेनेटरी इंस्पेक्टर का सुराग नहीं लगने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। छावनी परिषद के कर्मी की तहरीर पर थाना पुलिस चकराता ने गुमशुदगी दर्ज कर इंस्पेक्टर की तलाश शुरू कर दी है।
छावनी परिषद चकराता में तैनात संदीप जोशी ने चकराता थाना में तहरीर देकर बताया कि छावनी परिषद में तैनात सेनेटरी इंस्पेक्टर सुरेश सिंह जयाड़ा पुत्र गोपाल सिंह हाल निवासी कैंट क्वाटर छावनी परिषद चकरता बुधवार 24 नवंबर को साढ़े बजे गेट नंबर एक पर तैनात थे। लेकिन साढ़े नौ बजे के बाद वह अचानक गायब हो गए। काफी खोजबीन के बाद उनका कहीं कोई पता नही चल पा रहा है। बताया कि अपराह्न तीन बजे छावनी परिषद कार्यालय के अधीक्षक अमित शाहू के मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भी आया। लेकिन जिस नंबर से मैसेज आया वह नंबर मैसेज भेजने के बाद बंद हो गया। जिसका पता नहीं चल पा रहा है। इसके बाद पुलिस ने लापता सेनेटरी इंस्पेक्टर की तलाश शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सतेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि लापता सेनेटरी इंस्पेक्टर की लास्ट लोकेशन तिमली रेंज के जंगल के समीप मिली है, जहां उनकी तलाश को कांबिंग की गयी। हर तरफ सेनेटरी इंस्पेक्टर सुरेश सिंह को तलाशा गया। लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया है। बताया कि तलाश जारी है।