सेनेटरी स्टोर में हुई चोरी में तीन महिला समेत सात आरोपी गिरफ्तार
देहरादून। सेनेटरी की दुकान में हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन महिला समेत सात आरोपी गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। इनके पास से चोरी किया गया सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया। वहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि विपिन नेगी निवासी इंद्रप्रस्थ कॉलोनी ने नेहरू कॉलोनी थाने में 26 जुलाई को केस दर्ज कराया। वह जोगीवाला में सेनेटरी स्टोर चलाते हैं। बुधवार की रात को चोरों ने लाखों रुपये के सामान चुरा लिए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। इस दौरान कुछ संदिग्धों के चेहरे फुटेज में दिखाई दिए। इसी तरह की कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस चोरों तक जा पहुंची। शुक्रवार को पुलिस ने शाकिर निवासी माजरा, मुकेश उर्फ पप्पू साहनी निवासी कांवली रोड, अभिषेक साहनी निवाास कांवली रोड, सोनू निवासी कांवली रोड, ममता निवासी कांवली रोड, सुनीला निवासी कांवली रोड और जानकी साहनी निवासी कांवली रोड को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह सभी साथ-साथ शहर में घूमते हैं। इस दौरान सभी दुकानों की रेकी करते हैं। जिस दुकान में आसानी से चोरी की जा सकती है उसे चुनकर वहां घटना करते हैं। आरोपियों के पास से करीब साढ़े तीन लाख रुपये का सामान बरामद किया गया है। आरोपियों में शाकीर आटो चलाता है। चोरी का सामान ढोने में उसने मदद की।