सेनेटरी पैड और डिस्पोज मशीन लगाई

पौड़ी। राजकीय नर्सिंग कालेज पौड़ी की छात्राओं व महिला स्टाफ को मासिक धर्म के दौरान सेनेटरी पैड के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। सिविल सर्विसेज ऑफिसर वाइफ एसोसिएशन की ओर से कालेज में एक सेनेटरी पैड व डिस्पोज मशीन लगा दी है। मशीन से सिर्फ पांच रुपए में सेनेटरी पैड मिल जाएगा। इसके अलावा उपयोग के बाद वह पर्यावरण को दूषित भी नहीं कर पाएगा। डिस्पोज मशीन से पैड को नष्ट कर दिया जाएगा। सोमवार को राजकीय नर्सिंग कालेज डोभ-श्रीकोट पौड़ी में सिविल सर्विसेज ऑफिसर वाइफ एसोसिएशन की ओर से सेनेटरी पैड व डिस्पोज मशीन लगाई गई। इस मौके पर एसोसिएशन की सदस्य श्रद्धा जोगदंडे ने कहा कि मासिक धर्म की सही जानकारी स्वास्थ्य के लिए बहुत जरुरी है, लेकिन हमारे देश के ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी इस दिशा में जागरुकता का अभाव है। कहा इसको लेकर समाज में आज भी मिथक हैं, जिन्हें जागरुकता के माध्यम से ही दूर किया जा सकता है। डा. फैज रहमानी ने मासिक धर्म, उसके चक्र, इस दौरान के दर्द सहित अन्य के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। डा. रिजू जखमोला ने योग व आयुर्वेद के जीवन में महत्व की जानकारी दी। कालेज की प्रधानाचार्य मनीष ध्यानी ने स्वास्थ्य विज्ञान की जानकारी देते हुए बताया कि हमें शारीरिक के साथ ही मानसिक रुप से भी स्वस्थ रहना जरुरी है। कहा मशीन के कालेज परिसर में लगने से 109 छात्राओं व महिला स्टाफ को सेनेटरी पैड की सुविधा मिल जाएगी। साथ ही इसे डिस्पोज भी किया जाएगा। जो हमारे स्वास्थ्य के साथ ही पर्यावरण सुरक्षा के लिए भी अहम साबित होगा। इस दौरान नेचुरल हाईजीन थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष की नेहा प्रथम व साहिलराज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान समस्त छात्राओं में हीमोग्लोबिन का परीक्षण कर दवा भी वितरित की गई। इस अवसर पर मीनाक्षी, दीपक, गौरव, ईश्वर, केशव, संग्राम आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version