संदिग्धों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

ऋषिकेश। रात के समय अनावश्यक घूमने वाले और संदिग्धों के खिलाफ पुलिस ने शिंकजा कसना शुरू कर दिया है। रायवाला पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ कारवाई की। 36 संदिग्ध लोगों का 81 पुलिस ऐक्ट में चालान कर 9 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला। जबकि 40 लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। रायवाला थाना पुलिस ने शनिवार देर रात आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान रात 11 से 1 बजे के बीच अनावश्यक सड़कों पर वाहन दौड़ाने वालों को रोका। पुलिस को संतोषजनक उत्तर ना देने वालों को थाने लाया गया। यहां पर 36 लोगों को चालान कर 9 हजार का जुर्माना वूसला गया। जबकि 40 लोगों को पूछताछ के बाद सख्त हिदायत देकर पुलिस ने छोड़ दिया। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने पर एमवी ऐक्ट में चार लोगों का चालान किया। एक वाहन को सीज करने की भी पुलिस ने कार्रवाई की।

शेयर करें..