02/06/2023
संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्धा लापता
रुड़की। संदिग्ध परिस्थितियों में एक वृद्धा लापता हो गई। तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव लिब्बरहेडी निवासी प्रदीप कुमार पुत्र राजवीर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 65 वर्षीय मां शिमला देवी 20 मई को संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। परिजनों ने सभी संभावित स्थानों और रिश्तेदारों में उसकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं लग पाया।