संदिग्ध परिस्थितियों में टेंपो चालक लापता

रुड़की(आरएनएस)।  टेंपो चालक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। समय से घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। जिसके बाद उसकी तलाश शुरू हुई। उसका टेंपो लावारिस हालत में मंगलौर कोतवाली क्षेत्र स्थित ईंट भट्टे के निकट खड़ा मिला। जबकि उसका मोबाइल फोन बंद है। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज पर कार्रवाई शुरू की है। भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नन्हेड़ा अनंतपुर निवासी आलिम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका 35 वर्षीय भाई नौशाद टेंपो चलाता है। पांच जुलाई को प्रतिदिन की भांति वह सुबह के समय टेंपो लेकर रुड़की गया था। जहां से उसे लंढौरा आदि जाना होता था। पीड़ित का कहना है कि निर्धारित समय पर वह घर लौट आता था। लेकिन जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। उसके मोबाइल फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन संपर्क न होने पर परिजन और अधिक परेशान हुए। उनके द्वारा नौशाद की तलाश शुरू की गई। इस दौरान लंढौरा मंगलौर मार्ग पर एक ईंट भट्टे के पास उसका टेंपो लावारिस हालत में खड़ा पाया गया। टेंपो में नौशाद नहीं था। इसके बाद मंगलौर कोतवाली पुलिस को घटना के संबंध में तहरीर दी गई है। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि दो दिन पूर्व नौशाद को धमकी भरी कॉल आई थी। जिसकी रिकॉर्डिंग उसके द्वारा परिजनों को भी सुनाई गई थी तथा उन्हें उपलब्ध भी कराई गई थी। इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा का कहना है कि पीड़ित परिवार की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।