संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी लापता

रुड़की(आरएनएस)।  पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता किशोरी की शुक्रवार को गुमशुदगी दर्ज करने के साथ ही तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने तहरीर में बताया कि चार दिन पूर्व उनकी नाबालिक बेटी बिना बताए घर से कहीं चली गई थी। किशोरी की सभी संभावित स्थानों पर तलाश की गई। लेकिन कुछ पता नहीं चला। भगवानपुर थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है।


error: Share this page as it is...!!!!