संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

ऋषिकेश। आशुतोषनगर में किराए पर पति के साथ रह रही एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों ने दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है। तहसीलदार डॉ. अमृता शर्मा की मौजूदगी में एम्स ऋषिकेश में मृतका के शव का पंचनामा भरने की कार्रवाई की गई। मामले की सूचना पुलिस को एम्स ऋषिकेश ने दी। पुलिस के मुताबिक 28 अक्तूबर शुक्रवार देर रात एक महिला को अचेतावस्था में एम्स लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि महिला ने फांसी लगाने की कोशिश की, जिससे आनन-फानन में उसे एम्स लाया गया। पुलिस ने मृतका की शिनाख्त अर्चना गौतम (32) पत्नी सचिन गौतम निवासी आशुतोषनगर देहरादून रोड, ऋषिकेश के रूप में की है। सूचना पाकर मृतका के मायके पक्ष के लोग शनिवार सुबह आगरा से एम्स ऋषिकेश पहुंचे, जहां उनकी मौजूदगी में मृतका के पंचनामे की कार्रवाई की गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल ने बताया कि पंचनामा कार्रवाई के दौरान मृतका के परिजनों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि पति और ससुराल पक्ष के लोग शादी के बाद से दहेज की मांग को लेकर अर्चना को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि अर्चना की शादी आगरा, उत्तर प्रदेश के ही सचिन गौतम से वर्ष 2017 में हुई थी। मायके पक्ष की ओर से तहरीर मिलने पर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।