संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत
बागेश्वर। झिरौली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उसने उपचार के दौरान जिला अस्पताल में अंतिम सांस ली। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद परिजन सदमे में हैं। काफलीगैर तहसील के तरमोली गांव निवासी 24 वर्षीय पूजा पत्नी मनोज को परिजन सोमवार की सुबह गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाए। डाक्टरों ने उसका उपचार शुरू किया। बताया कि महिला ने कीटनाशक का सेवन किया प्रतीत हो रहा है। डाक्टरों ने उसे बचाने का अथक प्रयास किया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल से मिली सूचना के अनुसार कोतवाल डीआर वर्मा दलबल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया है। पुलिस जांच में जुट गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा।