संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी लापता

ऋषिकेश। रेलवे रोड से एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा, तो परिजन शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे। मां ने तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार शाम चार बजे बेटी घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। आसपास और रिश्तेदारी में भी पूछताछ के बाद उसका कुछ पता नहीं लगा। किशोरी की मां की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे ने बताया कि इस बारे में आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस को सूचित कर दिया गया है। किशोरी की बरामदगी को पुलिस टीम भी गठित की गई है। दावा किया कि जल्द किशोरी की तलाश कर उसे परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।