
रुड़की। करीब एक सप्ताह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक लापता हो गया। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं लगा। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है।
नगर के मोहल्ला पठानपुरा निवासी जमशेदपुर रशीद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका 37 वर्षीय भाई खुर्शीद छह नवंबर की शाम को किसी कार्य से हरिद्वार जाने के लिए घर से कहकर निकला था, लेकिन वापस नहीं आया। काफी तलाश करने पर भी उसका कोई पता नहीं चला। उसके मोबाइल फोन पर भी संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन मोबाइल फोन पर भी कोई संपर्क नहीं हो पाया। मामले की विवेचना कर रहे शहर चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह ने बताया कि मोबाइल फोन के आधार पर लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही युवक की तलाश कर ली जाएगी।