संदिग्ध परिस्थिति में नदी में मिला युवक का शव
रुद्रपुर(आरएनएस)। संदिग्ध परिस्थितियों में शनिवार को बानूसी निवासी एक युवक का शव नदी में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।शनिवार देर शाम को बानूसी निवासी 21 वर्षीय शंकर आर्य पुत्र प्रकाश आर्य का शव नदी में मिला। शंकर देर शाम घर से घूमने को निकला था। देर रात को जब शंकर घर वापस नहीं आया तो परिजनों और ग्रामीण ने खोजबीन की। रविवार को शंकर का शव परवीन नदी बानूसा में मिला। शव मिलने की सूचना परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मृतक का शव मोर्चरी उप चिकित्सालय खटीमा में रखा गया । रविवार को उप चिकित्सालय के डॉक्टर सिमरजीत ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। शंकर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। जिस जगह पर युवक का शव मिला उस जगह पर पानी बेहद कम था। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।