संदिग्ध हालात में किशोरी की मौत

ऋषिकेश। संदिग्ध हालात में एक किशोरी की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पीएम के लिए एम्स भेज दिया है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को सूचना मिली कि गोविंदनगर स्थित झुग्गी-झोपड़ी की रहने वाली एक किशोरी ने पंखे के कुंडे से लटककर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे लिया और पंचनामा भरने के बाद शव पीएम के लिए एम्स भेज दिया है। मृतका की पहचान रेशमा 12 पुत्री हाफिज मियां के रूप में हुई है। किशोरी के परिजन मूल रूप से बेतिया, बिहार के रहने वाले है। शुक्रवार को रोज की तरह उसकी मां और पिता सुबह काम पर गए थे। दोपहर के समय उसका एक भाई जब झोपड़ी में पहुंचा तो वह पंखे से लटकी मिली। मृतका तीन भाईयों में इकलौती बहन थी। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि प्रथमदृष्टतया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।


Exit mobile version