
रुद्रपुर(आरएनएस)। किच्छा रोड पर संदिग्ध हालात में चलती बाइक से गिरकर महिला की मौत हो गई। मायके पक्ष ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोप है कि पति अक्सर महिला से मारपीट करता था। तहसीलदार की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरा गया। डॉक्टरों के पैनल से महिला का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से देवरनियां जिला बरेली के एक गांव का रहने वाला युवक लालपुर में अपनी 22 वर्षीय पत्नी के साथ किराए पर रहकर एक कंपनी में काम करता था। बुधवार देर रात वह पति के साथ बाइक से देवरनियां जा रही थी। जैसे ही दोनों किच्छा बाईपास पर पहुंचे, संदिग्ध हालात में महिला बाइक से गिरकर घायल हो गई। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर मोर्चरी लाया गया। वहीं हादसे की सूचना पर महिला के भाई सहित ससुराल से अन्य लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। मायके पक्ष के लोगों ने युवक पर महिला की मंगलवार की रात को पिटाई का आरोप लगाया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मायके और ससुराल पक्ष के लोग मामले को लेकर आमने-सामने आ गए। मायके पक्ष का आरोप है कि महिला की हत्या की गई है और इसे घटना के रूप में दर्शाया जा रहा है। उन्होंने कार्रवाई की मांग की है। वहीं विवाह को चार वर्ष का समय होने के कारण तहसीलदार जीसी त्रिपाठी ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डॉक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। एसएसआई राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।