24/08/2022
संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत
रुड़की। क्षेत्र के गांव बहबलपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हालत बिगड़ गई। जिसको अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार मंगलवार रात बहबलपुर गांव में एक 23 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हालात बिगड़ गई। हालत बिगड़ती देख परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बताया। गांव में विवाहिता के जहरीला पदार्थ खाने को लेकर चर्चा है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत का कारण पता चल पाएगा।